Header Ads

  • Latest News

    Social Trade News लोगों का 3700 हज़ार कऱोड डूब गया। अब वो कहाँ पर क्लिक करेंगे।

    आज एक न्यूज़ पढ़ी जिसमें एक कंपनी में 7 लाख लोग जॉइन थे।।। और जिसका दरवाजा आज बंद कर दिया गया।।।
    इस कंपनी में जोइनिंग लगभग 5 हज़ार से 57 हज़ार थी।।।
    और बस उसमें सिर्फ Click करना होता था।।।
    लोगों का 3700 हज़ार कऱोड डूब गया।।। अब वो कहाँ पर क्लिक करेंगे।।।
    4 महीने पहले भारत सरकार द्वारा नेटवर्क मार्कर्टिंग की गाइडलाइन्स आ चुकी थी ।।। जिसे  पढ़कर एक सामान्य इंसान भी समझ सकता है कि उसे उत्पादों पर आधारित कंपनी की शरण में जाना चाहिए अगर वो डायरेक्ट सेल्लिंग में करियर बनाना चाहता है।
    गलती उन लोगों की है जिन्होंने ऐसी कंपनी को इसीलिए ज्वाइन किया क्योंकि सब कुछ घर बैठे ही हो जाता है।
    जहाँ कोई एजुकेशन की जरूरत नहीं।। न कोई उत्पाद होगा , ना इस्तेमाल करना होगा और न ही किसी को बताने की कोई झंझट।।। बस घर बैठे ही व्यापार हो जायेगा।
    नेटवर्क मार्केटिंग को हमेशा से बदनाम किया गया है।।। अब जो 7 लाख लोग इस क्लिक करने वाली कंपनी में थे , पता नहीं अब नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में क्या सोचेंगे।।। और बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग को बदनाम करने में तुल जायेंगे।

    3 comments:

    1. This comment has been removed by a blog administrator.

      ReplyDelete
    2. This comment has been removed by a blog administrator.

      ReplyDelete
    3. This comment has been removed by a blog administrator.

      ReplyDelete

    Post Top Ad

    Photo of the Remarkables mountain range in Queenstown, New Zealand.